Sheetal Devi Biography in Hindi: आर्मलेस इंडियन आर्चर और पेरिस पैरालंपिक 2024 विजेता, शीतल देवी की जीवनी, उम्र, शिक्षा, नेट वर्थ

Sheetal Devi Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे भारत की शेरनी बेटी Sheetal Devi की कठिनाई भरी जीवन की पूरी कहानी, कौन है हमारे देश की शेरनी Sheetal Devi और कितनी कठिनाइयों से इन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 के मेडल को अपने नाम किया है! इनकी कठिनाई भरी कहानी सुनकर के तथा उनके जीवन के बहुत ही मुश्किल दिनों के बारे में जान करके आपकी रूह तक काप जाएगी!

आर्मलेस इंडियन आर्चर Sheetal Devi का जन्म भारत के जम्मू कश्मीर में 10 जनवरी 2007 को किश्तवाड़ जिले में हुआ था! जन्म से ही Sheetal Devi फोकोमेलिया नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित थी, इनका जन्म एक साधारण से किसान परिवार में हुआ है! फोकोमेलिया नामक दुर्लभ की वजह से इनका दोनों हाथ बचपन से ही नहीं है, और ना ही कभी विकसित हो पाए! शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी भारत की शेरनी बिटिया शीतल देवी कभी अपने शारीरिक परिस्थिति से दुखित नहीं हुई!

Sheetal Devi के माता-पिता इनका बचपन से ही हर एक कठिन परिस्थिति से लड़ना सीख रहे थे, जिससे इनका शारीरिक और मानसिक बल कभी कमजोर नहीं हुआ, और शीतल देवी ने यह दृढ़ संकल्प लिया कि पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करेगी और अपने मां-बाप का भी नाम रोशन करेगी!, चलिए हम आपको शीतल देवी की जीवन की सभी लम्हे को बताते हैं!

Sheetal Devi कि शारीरिक शिक्षा और जीवनी

नाम शीतल देवी
पिता का नाम जल्द ही अपडेट होगी
माता का नाम जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी
उम्र महज 17 वर्ष
वैवाहिक जीवन अविवाहित
जन्म 10 जनवरी 2007
जन्म स्थान जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में
विजेता एशिया पैरा ओलंपिक
पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार भारत सरकार द्वारा सम्मानित
खेलतीरंदाजी
वर्ष2023 प्रसिद्ध वर्ष का सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट
शरीर में विकलांगता का कारणफोकोमेलिया नामक दुर्लभ बीमारी
प्रोफेशनइंडियन वूमेन आर्चर
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम

Asian Para Games 2023 Shital Devi के प्रारंभिक जीवन की कहानी

वर्ष 2023 के एशिया पैरा ओलंपिक की विजेता शीतल देवी के प्रारंभिक जीवन की बात करें तो, इनका जन्म साधारण परिवार और गांव में हुआ है!Sheetal Devi बहुत ही असुविधा में पाली बड़ी है, लेकिन उनके सपने हमेशा बड़े रहे हैं! जिन्हें सपने को पूरा करने के लिए इन्होंने जी तोड़ मेहनत किया और आज विश्व भर में अपने नाम का परचम लहरा रही है!

छोटे गांव से बिलॉन्ग करने वाली Sheetal Devi मन में बड़ी आशा है और उम्मीद लेकर के तीरंदाजी के खेल में अपना भविष्य सुधारने का सपना देखा, कि जब इन्होंने 2019 के पहले तीरंदाजी की प्रैक्टिस करनी चाहिए तो इनके डॉक्टर ने उनकी शारीरिक बीमारी के कारण इनको यह खेल खेलने से मना कर दिया और बोल दिए कि यह संभव वाली बात है! तथा उनके कोच को भी इनका प्रशिक्षण देने से रोक दिया!

जब Sheetal Devi ने अपने कोच को यह बताया कि उनको पेड़ पर चढ़ने का बहुत शौक है, तब उनके कोच यह सुनकर हैरान रह गए की एक ऐसी लड़की जिसके शरीर में एक भी हाथ ना हो वह पेड़ पर कैसे चल सकती है, फिर इसका प्रशिक्षण किया गया तो सभी कोच आश्चर्यचकित रह गए और जब शीतल देवी ने ऐसा करके देखा है तो उनको तीरंदाजी खेल में शामिल होने के लिए चयनित किया गया!

वर्ष 2019 में जब शीतल देवी ने अपनी तीरंदाजी का प्रेक्टिस करना शुरू किया तो उनको बहुत सी कठिनाइयां का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके एक भी हाथ नहीं थे और उनको अपने पैर से ही तीरंदाजी करनी थी, लगातार असफलता के बाद उन्होंने अपने मन में यह ठाना ही लिया कि मैं तीरंदाजी करके ही रहूंगी और लगातार कई महीने की कठिन परिश्रम के बाद, Sheetal Devi ने 2022 में महिला कंपाउंड धनुष एशियाई पैरालंपिक में भाग लिया! और दिन रात एक करके कठिन परिश्रम किया और अपने भारत देश के लिए स्वर्ण पदक जीता! Sheetal Devi यहीं पर नहीं रुकी होने इन्होंने डबल कंपाउंड में रजत पदक और स्वर्ण पदक जीता!

Sheetal Devi के पारिवारिक जीवन पर प्रकाश

Sheetal Devi के पारिवारिक जीवन के बारे में बात करें तो इनके पिता एक किसान है जो जम्मू कश्मीर के खेतों तथा से की बगीचों में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, और उनकी माता एक ग्रहणी यानी हाउसवाइफ है जो अपने बच्चों का पालन पोषण के लिए अपने घर पर कार्य करती है तथा दूसरे के घर पर भी कार्य करके कुछ पैसे कमाती हैं जिससे उनके घर की जरूरत को पूरा कर लेती है!

इतने भी असम स्थिति होने के बावजूद भी उनकी माता-पिता ने उनके परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ा और इसे जितना हो पाया उतना किया अपने मां-बाप की इतनी कठिन भरी जीवन को देखकर के शीतल देवी ने अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई लिखाई तथा खेलकूद में भाग लिया!

Sheetal Devi अपने गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने जाती थी और स्कूल में कराया गया खेलकूद विभाग में भी शीतल देवी हिस्सा लेती थी, और बचपन से ही इनका मन खेल में ज्यादा लगता था! बचपन से ही उनकी शारीरिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उनके मित्र भी बहुत कम थे!

Sheetal Devi का करियर और ओलंपिक खेल तक का सफर

Sheetal Devi अपने गुरु अभिलाषा चौधरी और कुलदीप वाधवान की प्रशिक्षण में तीरंदाजी का प्रशिक्षण किया और अपने जिला स्तर पर खेल फिर राज्य स्तर पर खेला उसके बाद इन्होंने एशिया पैरालंपिक में कठिन परिश्रम के बाद जीत स्वर्ण पदक अपने नाम किया! और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी! वर्ष 2023 में बहुत नाम कमाने के बाद उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी बहुत तेज बढ़ने लगे! अपने देश की बिटिया शीतल देवी ने जब स्वर्ण पदक जीता तो हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें घर पर जाकर आश्वासन किया था सम्मानित किया!

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एशिया पैरालंपिक विजेता शीतल देवी के घर पहुंचे और उन्हें बहुत बधाइयां तथा आशीर्वाद दिया और जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी! शीतल देवी ने 2023 के स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपनी करियर में आगे बढ़ती गई और अथकका प्रयत्न करने के बाद वर्ष 2024 में इनको अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया!

Sheetal Devi बॉयफ्रेंड तथा वैवाहिक की स्थिति

Sheetal Devi को इंटरनेट पर बहुत प्रसिद्ध पाने के बाद लोग इनके बारे में जानने के लिए दिलचस्पी रखने लगे और लोगों ने यह सर्च किया कि क्या शीतल देवी किसी भी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में है, यानी की शीतल देवी का कोई भी बॉयफ्रेंड है तो सूत्रों के मुताबिक हमें पता चला है कि शीतल देवी का अभी भी कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और ना ही इनका विवाह हुआ है! शीतल देवी अपने परिवार और करियर को लेकर के बहुत ही मेच्योर है! फिलहाल Sheetal Devi का कोई भी बॉयफ्रेंड तथा पति नहीं है अभी उनका पूरा फोकस उनके कैरियर तथा ओलंपिक खेल पर है!

शीतल देवी नेट वर्थ (Sheetal Devi Net Worth)

Sheetal Devi नेट वर्थ की बात की जाए तो, शीतल देवी बहुत ही साधारण परिवार से जुड़ी हुई है जिससे उनकी कोई भी पुश्तैनी संपत्ति नहीं है इन्होंने अभी तक जितने भी पैसे कमाए हैं अपने ही मेहनत से कमाया है और एशिया पैरा ओलंपिक विजेता होने के बाद इनको बहुत सारे ब्रांड प्रमोशन के लिए अप्रोच किया!

और फिलहाल में अभी शीतल देवी की नेटवर्क 5 लाख से 10 बताई जा रही है! इनके सोशल मीडिया पर ज्यादा होने से तथा इंटरनेट पर इनके बारे में ज्यादा सर्च होने के वजह से बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी ब्रांड प्रमोशन के लिए इनको पैसे देती है वही इनका इनकम का स्रोत है और सरकार द्वारा दिए जाने वाले एक एथलीट की सुविधा उनके नेटवर्क में जुड़ता है!

Sheetal Devi सोशल मीडिया हैंडल

Sheetal Devi के सोशल मीडिया हैंडल की बात करते है तो सोशल मीडिया पर बहुत ही समय से एक्टिव नहीं थी क्योंकि इनका पूरा फोकस उनके करियर को लेकर के था और यह बाकी के बचे समय में प्रेक्टिस करने में लगती थी, फिलहाल हाल ही में इन्होंने एक अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तथा ट्विटर अकाउंट बनाया है जिस पर उनके कई हजार फॉलोअर है और यहीं पर इनका ब्रांड प्रमोशन भी होता है! Sheetal Devi के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 412K followers इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है!

इंस्टाग्राम412K followers
ट्विटर XClick Here

कंक्लुजन :-

आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Sheetal Devi के जीवन परिचय के बारे में बताया है, जो हमारे देश के लिए बहुत ही बड़ी प्रसिद्ध है! इन्होंने अपने जीवन में विषम परिस्थिति होने के बावजूद भी ओलंपिक पदक अपने नाम किया और पूरे दुनिया भर में अपने नाम का परचम लहरा रही है, हमने उनके बारे में कुछ जानकारियां आपको इनके बायोग्राफी के रूप में बताया है! हमें उम्मीद है कि आपको उनकी जानकारी पढ़ कर अच्छी लगी होगी अगर इसमें कोई प्रकार की कमी होती है तो उसके लिए क्षमा चाहते हैं!

Sheetal Devi Biography in Hindi FAQs:-

1.Sheetal Devi archer instagram

Sheetal Devi archer instagram 412K followers

2.Sheetal Devi Paralympics 2024

Sheetal Devi Paralympics 2024 Archery Arjun Puraskar winner

3.Sheetal Devi age

Sheetal Devi age 17 Years old

4. Archery Paralympics

Archery Paralympics winner Sheetal Devi 

5.What are the interesting facts about Sheetal Devi?

She is very Brave and armless Archer and Arjun Puraskar winner

Leave a Comment